जिलाधीश द्वारा सिविल डिफैंस को दी गई जिम्मेारी साबित हो रही वरदान : अश्विनी छोटा April 24, 2020April 24, 2020 Adesh Parminder Singh जिलाधीश द्वारा सिविल डिफैंस को दी गई जिम्मेारी साबित हो रही वरदान : अश्विनी छोटामईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम प्रबंधक कमेटी की तरफ से चलाया गया लंगर 32वें दिन में प्रवेशहोशियारपुर, 24 अप्रैल (ADESH) : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-जिलाधीश अपनीत रियात ने जिले में लोगों की सुविधा के लिए जो जिम्मेदारी सिविल डिफैंस को दी है वह लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है । लोगों को सब्जियां व फल सही दाम पर मिल रहे हैं। जिलाधीश ने जिस विश्वास के साथ सिविल डिफेंस को जिम्मेदारी सौंपी थी, उस कारण ही लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं सही दाम पर मिल रही है। उक्त बात मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी व प्रसिद्घ समाज सेवी अश्विनी छोटा ने मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम प्रबंधक कमेटी की तरफ से जारी लंगर के रवाना होते समय कही। इस अवसर पर उनके साथ हिमांशु शर्मा (हनी), कर्ण चौधरी, दविन्द्र देवगण (काली, साहिल वधवा व राकेश कुमार सैनी साथ थे। अश्विनी छोटा ने कहा कि सिविल डिफैंस के सदस्यों व लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि कहीं पर भी कोई ब्लैक मार्केटिंग ना करता हो अगर करता हो तो उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दें । सिविल डिफेंस के वालंटियर अपने ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। सब तरफ सिविल डिफेंस के काम की तारीफ हो रही है। लोग बहुत खुश हैं की हमें सब्जियां और फल सही दाम पर मिल रहे हैं । इसके लिए हम सब सिविल डिफेंस के इंचार्ज एडीसी हरवीर सिंह आईएएस चीफ वार्डन लोकेश पुरी , प्रमोद शर्मा नैशनल यूथ अवॉर्डी व पूरी सिविल डिफेंस का बहुत धन्यवाद करते हैं कि वह इस मुश्किल की घड़ी में समाज के साथ खड़े हैं व प्रशासन की आंख व कान बने हुए हैं। लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखते हुए यह भी ध्यान रख रहे हैं कि हर जगह लोगों को रोटी बगैरा मिल रही है या नहीं । अपनी जिम्मेदारी पूरी तहे दिल से निभा रहे हैं । इसके लिए हम तहे दिल से प्रशासन व सिविल डिफेंस का दिल से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने इनकी तंदुरुस्ती की कामना परमात्मा से करते हैं Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...