जिला पठानकोट के मेडिकल लैब टेक्निशन भी दो घंटे की हड़ताल की 

जिला पठानकोट के मेडिकल लैब टेक्निशन भी दो घंटे की हड़ताल की 

  पठानकोट 28 जून( राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )      
 जिला पठानकोट के मेडिकल लैब टेक्निशन भी दो घंटे की हड़ताल की। सोमवार की हड़ताल के चलते मांगों को लेकर लैब टेक्निशन ने सिविल सर्जन व डीसी को मांग पत्र सौंपा। जिला प्रधान जगीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कर्मचारी विरोधी छठे पे-कमिशन के विरोध में और हमारी मांगों को लेकर सभी कर्मी तीन दिनों तक दो घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी।

अगर सरकार ने उनकी मांगों संंबंधी कोई ध्यान न दिया तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं, जिला नर्सिंग स्टाफ भी दो घंटे की हड़ताल पर रहा। उन्हाेंने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार विरुद्ध रोष जताया और बड़े अधिकारियों को मांगों संंबंधी ज्ञापन सौंपे है। इस मौके महासचिव इकबाल सिंह, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, चेयरपर्सन राजविंदर कौर, संजीव कुमार, जतिंदर कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply