जिला स्तरीय खेल: अंडर-14 के फाइनल मुकाबले संपन्न

अर्जुन अवार्डी सरोज बाला ने विजेताओं को किया पुरु स्कृत
होशियारपुर,(Ajay, Sukhwinder) : पंजाब सरकार के खेल व युवक सेवाएं विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से तंदुरु स्त पंजाब को समर्पित जिला स्तरीय खेल अंडर-14 लडक़े व लड़कियों के फाइनल मुकाबले करवाए गए। टूर्नामेंट के समाप्ति समारोह में अर्जुन अवार्डी श्रीमती सरोज बाला ने विजेता विद्यार्थियों को पुरु स्कार वितरित किए। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंडर-14( लड़कियां) बास्केटबाल में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी ने पहला, लिटिल फ्लावर ने दूसरा व कैब्रिंज स्कूल होशियारपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बास्केटबाल लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला ने पहला, टांडा स्कूल ने दूसरा व ढोलणवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी तरह हैंडबाल लडक़ो के मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल मेघोवाल गंजिया ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पथियाल ने दूसरा व सरकारी मिडिल स्कूल राजोवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। हैंडबाल लड़कियों के मुकाबले में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी ने पहला, सरकारी हाई स्कूल नूरपुर ने दूसरा व सरकारी हाई स्कूल मेघोवाल गंजिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लडक़ों के कबड्डी मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल हैबोवाल पहले, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल झांवा दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर तीसरे स्थान पर रही। लडक़ों के फुटबाल मुकाबलों में फुटबाल अकादमी माहिलपुर पहले, फुटबाल अकादमी चब्बेवाल दूसरे व बलदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहिलपुर तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के फुटबाल मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजवाड़ा ने पहला, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालदी ने दूसरा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मजारा डिंगरियां ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह लडक़ों के वालीबाल मुकाबलों में विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल पहले, श्री हरकृष्ण पब्लिक स्कूल होशियारपुर दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनौड़ी तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के वालीबाल मुकाबलों में विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल होशियारपुर पहले,बसी वजीद स्कूल दूसरे व डेरा बहादुरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर विभाग के कोच श्री बलवीर सिंह, कुलवंत सिंह, अमनदीप कौर, दीपक कुमार, पूजा रानी, हरजीत पाल, सरफराज खान, माजिश हसन, सनुज शर्मा, हरजंग सिंह, जगमोहन कैंथ के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply