जिले में 37 नये मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पठानकोट 12 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : कोरोना महामारी को लेकर दूसरी लहर में रोजोना कोरोना संक्रमितों की मौत और पॉजिटिव केसों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग व जिला निवासियों के लिए राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की मौत पर अंकुश लग गया है। आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन में किसी भी कोरोना संक्रमित की मरने की पुष्टि नहीं की गई और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए 1101 सैंपलों में से 37 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 54 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया जिनको डिस्चार्ज लिस्ट में डाल दिया गया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 351 रह गई है।

इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.हरविन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 18,287 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 17,538 लोग रिकवर हो चुकें है और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 398 तक सीमत है। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 769 सैंपलों में से 21 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 748 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। टरू नैट मशीन में लिए गए 4 सैंपलो में से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 2 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 326 सैंपलों में से 10 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 316 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व निजी लैब से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 719 सैंपल एकत्रित किए हैं तथा 801 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1520 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।

जिले में 1147 लोगों को लगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को अर्बन व रूरल क्षेत्रों के अलग-अलग सैंटरों व कैंपों में कुल 1147 लोगों को वैक्सीन लगी। 10 हैल्थ केयर वर्करों ने पहली डोज लगवाई, 147 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली डोज व 10 फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरी डोज लगवाई, 18 से 44 वर्ष तक 887 लोगों को पहली डोज और 45 वर्ष आयु से उपर वाले कुल 93 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

इसी तरह जिले में अब तक 3544 हैल्थ केयर वर्करों को पहली डोज, 1825 हैल्थ केयर वर्करों को दूसरी डोज, 21,737 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली, 5524 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज, 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 9856 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, 45 वर्ष से उपर आयु वाले 1,50,191 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिसके चलते जिले में अब तक कुल 1,92,677 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Related posts

Leave a Reply