ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

नवांशहर, 1 जून ( जोशी ) : पी एस ई बी इंमपलाईज जुआइंट फोरम पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार बिजली कर्मचारियों की तरफ से सोमवार को प्रधान विजय कुमार लाली की अध्यक्षता में शहरी उप मंडल दफ्तर नवांशहर में काले बिल्ले लगा कर रोष प्रदर्शन किया गया। रैली को संबोधन करते हुए उपप्रधान सुच्चा सिंह और कैशियर गुरदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से मुलाजिमों की नई भरती नहीं की और नया बिजली बिल 2020 के पास करके मुलाजीम विरोधी मारने का फैसला किया है।

उन्होंने सरकार से माँग की है कि विभागमें मुलाजिमों की पक्की भरती की जाये और नया बिजली एक्ट 2020 रद्द किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी माँगों पर विचार न किया तो मुलाजिमों को संघर्ष के रास्ते चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके कुलविन्दर सिंह अटवाल कैशियर पैनशनरज वैलफेयर एसोसिएशन नवांशहर के इलावा अशोक कुमार, देस राज, जगीरी राम, सुखबीर कुमार, अमरीक सिंह, जसविन्दर सिंह और रवीन्द्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply