डिप्लोमा लाइब्रेरियन सांइस की योग्यता रखने वाले दर्जाचार की शिक्षा विभाग जल्द करे प्रमोशन : सुभाष

डिप्लोमा लाइब्रेरियन सांइस की योग्यता रखने वाले दर्जाचार की शिक्षा विभाग जल्द करे प्रमोशन : सुभाष 


पठानकोट ( राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ ) :दर्जाचार व पार्ट टाइम गवर्नमेंट इंपलाइज यूनियन(शिक्षा विभाग) पठानकोट की एक विशेष मीटिंग महासचिव सुभाष कुमार चांउल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यूनियन ने देशभर में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग की तरफ से दर्जाचार कर्मचारियों की एस एल ए व लाइब्रेरी रिस्टारर की प्रमोशन करने पर शिक्षा विभाग का स्वागत किया है।

यूनियन ने साथ ही शिक्षा सचिव और डी पी आई (स) पंजाब चंडीगढ़ से मांग की है कि जिन दर्जाचार कर्मचारियों ने डिप्लोमा लाईब्रेरी साइंस का कोर्स किया हुआ है अब शिक्षा विभाग उनके केस मंगवाकर उनकी भी बतौर लाइब्रेरियन की प्रोमोशन भी तुरंत करे। उन्होंने कहा कि टाइप टैस्ट पास कर चुके दर्जाचार कर्मचारियों को स्टेशन अलाटमैंट करके उनको क्लर्क पदोन्नति (तरक्की) की जाए। इस मौके महासचिव सुभाष कुमार चांउल, मेवी चंद, लखविंदरपाल सिंह, रूप लाल, निशान सिंह, राजेश कुमार, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, अजीत सिंह उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply