डिस्टिक एंड सेशन जज द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर किया रवाना
14 नवंबर तक हर गांव में लोगों किया जाएगा जागरूक
पठानकोट, 2 अक्टूबर (राजेंद्र सिंह राजन ब्यूरो चीफ) गांधी जयंती के अवसर पर 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय कानूनी सेवा अथारिटी के आदेशानुसार जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन मलिकपुर चौक से लेकर कोर्ट कंपलेक्स पठानकोट तक किया गया । इस रैली को जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया ।
इस मौके पर डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार ने बताया कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के आदेशानुसार अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत आज 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक एडवोकेट तथा पैरा लीगल वालंटियर मिलकर पठानकोट जिले के गांव _ गांव जाकर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी देंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर उस पीड़ित व्यक्ति, जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच करना है, जो कोर्ट पहुंचने तक असहाय है और हर व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करा कर उसे इंसाफ दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों की आमदन 3 लाख से कम है जो दिव्यांग है, जेलों में बंद है, हवालाती है, मजदूर है तथा सभी महिलाओं को कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है जिसके बारे में एडवोकेट तथा पैरा लीगल वालंटियर लोगों को जागरूक करके 14 नवंबर तक हर गांव तक पहुंच करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति इंसाफ से वंचित ना रह सके।
इस अवसर पर सीजेएम कम सचिव रंजीव पाल सिंह चीमा, सिविल जज सीनियर डिवीजन परिंदर सिंह, सीनियर डिवीजन जज कमलदीप सिंह धालीवाल, सीनियर डिवीजन जज हेम अमृत माही, बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक पराशर, एडवोकेट आरती ततीयाल, एडवोकेट जितेंद्र जगी, एडवोकेट जेपी ठाकुर, आदित्य सुदन, सुलखन सिंह, दीपक सोत्रा,पीएलबी विनोद शर्मा, सुरेंद्र पाल, सुभाष चंद्र गुप्ता, जागीर सिंह, राजकुमार, लवदीप, सन्नी, गोएल, बलवान सिंह, सुरजीवन, नीलम, रेखा, कुलविंदर कौर आदि उपस्थित थे ।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp