डी.एम.कंप्यूटर साइंस की ओर से की गई जिला पठानकोट के बी.एम. कंप्यूटर साइंस के साथ ऑनलाइन मीटिंग

पठानकोट ,8 मई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ)  : शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह सलारिया के दिशा निर्देशों के अनुसार डी.एम. कंप्यूटर साइंस विकास राय की देखरेख में जिला पठानकोट के बी.एम. कंप्यूटर साइंस के साथ ऑनलाइन मीटिंग की गई ,जिसमें कंप्यूटर साइंस विषय के स्तर को ऊपर उठाने के लिए विचार विमर्श किया गया l डी.एम. कंप्यूटर साइंस विकास राय ने बताया कि जिला पठानकोट में सभी कंप्यूटर अध्यापकों की ओर से कंप्यूटर विषय की ऑनलाइन  क्लासेज लगाई जा रही है, इन क्लासेज में कंप्यूटर अध्यापकों की ओर से विद्यार्थियो  को थ्योरी के साथ-साथ  का प्रैक्टिकल का ज्ञान दिया जा रहा    है l क्योंकि कंप्यूटर साइंस विषय एक प्रैक्टिकल विषय है और विद्यार्थी प्रैक्टिकल के माध्यम से अच्छी तरह से कंप्यूटर सीख सकते हैं l डीएम कंप्यूटर साइंस विकास राय ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है और इसके साथ-साथ सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर लैब्स को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है l जिससे विद्यार्थी कंप्यूटर विषय में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकें l इस अवसर पर जिला मेंटर और सभी ब्लॉक  मेंटर्स  ने जिले के लोगों को अपील की कि अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए बच्चों को अपने पास के सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए l  इस ऑनलाइन मीटिंग में बी.एम. कंप्यूटर साइंस बृजराज ,रविंदर, मनजीत सिंह ,राजीव राय,विनय, सुभाष, अमरदीप सिंह,राकेश मेहरा आदि अध्यापक उपस्थित थे l

Related posts

Leave a Reply