डैम ओस्ती को शीघ्र नौकरी देने तथा माधोपुर परियां बाले बाग  पार्क के पुनर निर्माण संबंधी मुख्यमंत्री पंजाब को लिखा पत्र

डैम ओस्ती को शीघ्र नौकरी देने तथा माधोपुर परियां बाले बाग  पार्क के पुनर निर्माण संबंधी मुख्यमंत्री पंजाब को लिखा पत्र

सुजानपुर 29 ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) माधोपुर के प्रसिद्ध परियां वाले वाग के पुनर्निर्माण तथा शेष रह गए डैम ओस्ती को  शीघ्र नौकरी देने संबंधी हलका इंचार्ज तथा पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर अमित सिंह मंटू की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब तथा जल स्रोत मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया को पत्र लिखा गया है
 
. इस संबंधी जानकारी देते हुए हल्का इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने बताया कि नौकरी से वंचित रह गए  डैम ओस्ती को शीघ्र नौकरी देने के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह खेहरा द्वारा बनाई गई कमेटी की ओर से 30 जुलाई 2020 को रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी गई थी कि इनकी मांग जायज है तथा इनको जल्द ही नौकरी दी जाए ठाकुर अमित सिंह मंटू ने बताया कि इन डैम ओस्ती को नौकरी दिलवाने के लिए उनकी ओर से मुख्यमंत्री पंजाब को पत्र लिखा गया है.
 
वहीं उन्होंने कहा कि  माधोपुर परियां बाले बाग  पार्क   को बचाने के लिए जल स्रोत विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया  परियों वाले बाग के महत्व को देखते हुए जहां पर पार्क का पुनर्निर्माण किया जाए तथा जो वृक्ष काटे गए हैं उनकी जगह पर नए वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान दिया जाए उन्होंने बताया कि इस संबंधी में शीघ्र ही जल स्रोत मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया से मुलाकात भी करेंगे तथा लोगों की समस्या को हल करवाने का यथासंभव प्रयास करेंगे।

Related posts

Leave a Reply