तलवाड दंपति के नेतृत्व में मनाया 10 वां प्रतिभा खोज उत्सव

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH) मोहल्ला नारायण नगर वार्ड न. 4 में 10 वां प्रतिभा खोज उत्सव का सफल आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय संापला व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, डिप्टी मेयर श्री मति शुकला देवी, पार्षद नीति तलवाड, एस.डी.कालेज की अध्यक्ष श्रीमति हेमा दीदी, चीफ इंजीनियर एच.एस.सैनी, श्रीमति सुदेश सांपला, मिनाक्षी खन्ना, सरबजीत कौर, मदन लाल सैनी, राम प्रकाश, अशोक मेहरा, एडवोकेट विकास, प्रिंसीपल उमेश शर्मा ने ज्योति प्रबवल कर उसका आगाज किया।

इस मौके नारायण नगर के बच्चो ने रंगारग प्रग्रोम पेश कर लोगों को मंतरमुगद कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने कहा कि बच्चे देश का असल सरमाया है। इनके हाथ में अगर इस देश की कमांड देनी है तो बच्चों को उसके लिए प्यार भी करना होगा। मैं आभारी हूॅं तलवाड दंपति एवं डौली शर्मा का जो पिछले 10 साल से लगातार नारायण नगर में सलाना प्रतिभा खोज उत्सव मना कर इन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कर रहे है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस ढंग से वार्ड की पार्षद एवं सहयोगी अपनी आने वाली पीढिय़ों की चिंता करते है, उससे अब यकीन हो गया है कि इस देश की ओर कोई भी बुरी आंख उठाने की जरुरत नहीं कर सकता।

इस मौके पर संबोधित करते हुए एस.डी कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमति हेमा दीदी एवं समाज सेवक डॉ अजय बग्गा ने कहा कि आज समाज को ऐसे नेताओं एवं समाज सेवियों की बेहद जरुरत है, जो समाज में पनप रही है। बुराईयों का खात्मा आपसी प्यार से करें। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक श्री मति डौली शर्मा की देखरेख में  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन करते हुए पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड ने कहा कि उनके परिवार का एक ही लक्ष्य है कि हमारे वार्ड के बच्चे दुनिया में नाम रोशन करें। उसके लिए मोहल्ला वासियों के सहयोग से हम कार्य कर रहे है।

Related posts

Leave a Reply