तीक्ष्ण सूद ने शहर में हुई चोरियों के पीड़ितों से जताई सहानुभूति

होशियारपुर में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला
होशियारपुर,(विकास जुल्का) : गत दिवस बंसल मोबाइल स्टोर तथा खालसा क्लॉथ हाउस में चोरों द्वारा शत से शटर तोड़ कर की गई चोरियों के पीड़ितों से मिलकर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने सहानुभूति व्यक्त की तथा प्रशासन से मांग की कि चोरों को जल्दी पकड़ कर मालिकों को उनका समान  दिलवाया जाए।

 

उन्होंने कहा कि चोरियों तथा अन्य लूटपाट की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि होशियारपुर  में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती तथा प्रशासन पंगु हो चुका है।  उन्होंने कहा कि आजकल किसी भी चोर का ना पकड़े जाना तथा चोरियों पर रोकथाम ना लगा सकना सिद्ध करता है कि जहां पर कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।  जिससे शहरवासियों का विश्वास सरकार तथा पुलिस से उठ गया है।

इस मौके पर पीड़ित दुकानदार ज्ञान बंसल तथा अभिनव बंसल ,भगवान सिंह, परमजीत सिंह गुरजीत सिंह के अतिरिक्त श्री  कृष्ण शर्मा, रामदेव यादव ,यशपाल शर्मा  आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply