थाना बेगोवाल में तैनात दसूहा क्षेत्र के ए एस आई की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव

थाना बेगोवाल में तैनात दसूहा क्षेत्र के ए एस आई की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव

बेगोवाल/होशियारपुर ( चौधरी ) : राज्य में कोरोना वायरस का कहर बढता जा रहा है। हल्का भुल्लथ पडते थाना बेगोवाल में तैनात ए एस आई की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है। जानकारी अनुसार थाना बेगोवाल मे तैनात उक्त ए एस आई जिला होशियारपुर के हल्का दसूहा के गांव गोरसीयां का निवासी है। जो रामा थाना बेगोवाल से ड्यूटी पूरी करके घर गया था। इसके करोना पाॅजटिव रिपोर्ट आने से हल्का बेगोवाल में सनसनी का माहौल बन गया है क्योंकि पुलिस मुलाजिम तो ड्यूटी के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहते हैं। इस सबंधी सिविल सर्जन कपूरथला डा जसमीत कौर बावा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पूल सैंपलिंग दौरान थाना बेगोवाल के पुलिस कर्मचारियों के करोना की जांच के लिए नमूने लिए गए थे। जिनमें एक ए एस करोना पाॅजटिव पाया गया है जो अब जिला होशियारपुर के हल्का दसूहा के गांव गोरसीयां अपने घर में है।

Related posts

Leave a Reply