दशमेश युवक सेवाएं क्लब थेंदा ने गांव की बाहरी सडक के आसपास सफाई की April 8, 2020April 8, 2020 Adesh Parminder Singh गढ़दीवाला 8/4/2020 (योगेश गुप्ता) : गांव थेंदा में दशमेश युवक सेवाएं क्लब ने गांव की बाहरी सडक के आसपास भांग बूटी आदि काट कर सफाई की। क्लब द्वारा किए इस कार्य की सरपंच कुलदीप सिंह खालसा तथा समूह पंचायत ने प्रसंशा की है। इस मौके क्लब के प्रधान हरविंदर सिंह समरा ने कहा कि पूरा इस करोना वायरस महामारी की चपेट में आया। जिसके चलते भारत सरकार तथा पंजाब सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा की हुई। उन्होंने समूह देशवासियों से अपील की है कि अपने अपने घरों में रहकर प्रसाशन द्वारा जारी की गई हदायतों का पालन व सहयोग करें। इस मौके क्लब प्रधान हरविंदर सिंह समरा, भूपिंदर सिंह, गुरप्रीत गोना, सुखदेव सिंह, जश्न काॅलकट, गुरनाम सिंह रूपा आदि उपस्थित थे Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...