गढ़दीवाला (Ish Gupta) :एक औरत ने अपने ससुर परिवार पर दाज दहेज मांगने तथा मारपीट करने का एक मामला गढ़दीवाला थाना में दर्ज करवाया है।
जानकारी अनुसार कर्मजीत कौर सुपुत्री सुच्चा सिंह निवासी रूपोवाल 27 वर्ष ने अपने पति हरजिंदर सिंह सुपुत्र जसवीर सिंह, सास गुरदेव कौर निवासी जीया सहोता थाना गढ़दीवाला पर तंग परेशान, दाज दहेज मांगने तथा मारपीट करने सबंधी एस एस पी होशियारपुर एक दर्खासत दी थी।
जिसकी इन्क्वायरी ए एस आई संदीप कौर इंचार्ज महिला थाना होशियारपुर द्वारा की गई तथा उसके ससुर परिवार दोषी पाए गए। गढ़दीवाला पुलिस ने कर्मजीत के पति हरजिंदर सिंह पर 498 ए भ/द तहत मामला दर्ज कर लिया है।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp