दी सहकारी कोआपरेटिव बैंक शाखा गढ़दीवाला ने किसानों को बैंक स्कीमों सबंधी करवाया अवगत

गढदीवाला  (योगेश गुप्ता) दी चिपड़ा खास बहुमंतवी सहकारी खेतीबाड़ी सेवा सभा लिमिटेड चिपड़ा में वित्तीय शाखरता कैंप लगाया गया । जिसमें दी सहकारी कोआपरेटिव बैंक शाखा गढ़दीवाला द्वारा ब्रांच मैनेजर रोहित कौशल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके उन्होंने बैंक की विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी। इस मौके वित्तीय शाखरता कौंसलर गुरतेज सिंह ने वित्तीय शाखरता, बैंक की कर्जा स्कीमों, बचत खाते आदि की भरपूर जानकारी दी।

इस मौके सोसायटी प्रधान हरविंदर सिंह समरा ने आए हुए किसान भाईयों तथा बैंक अधिकारीयों का धन्यवाद किया। इस मौके सभा सचिव लखवीर सिंह, नंबरदार परमिंदर सिंह, मुख्तियार सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, पंच मलकीत सिंह, करनैल सिंह, बलवंत सिंह, निर्मल सिंह, बलवंत सिंह, गुर कीरत सिंह, परमजीत सिंह, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे।
> फोटो :गांव चिपड़ा में कोआपरेटिव बैंक के अधिकारी किसानों को बैंक स्कीमों सबंधी अवगत करवाते हुए ।

Related posts

Leave a Reply