देश की केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर पार्षद राजकुमार गुप्ता ने वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए करवाई सप्रे

देश की केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर पार्षद राजकुमार गुप्ता ने वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए करवाई सप्रे
 
सुजानपुर 30 मई (Rajinder Singh Rajan, Avinash )

भारत के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार के बेमिसाल सात साल पूरे होने पर  राज कुमार गुप्ता बिट्टू प्रधान पंजाब भाजपा कार्यकारणी सदस्य व पार्षद ने अपनी वार्ड में भाजपा वर्कर्स साथ मोदी मोदी सरकार के सात साल पूरे होने में अपनी वार्ड में स्प्रे सेवा करवाई तथा लोगों को कोरोना से बचाव केेेे लिए जागरूक किया .

इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता नेे कहा देश की केंद्र सरकार की ओर से देश को कोरोना मुक्तत करने  के लिए पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं देश में तेजी से टेस्टिंग व टीकाकरण का दौर चल रहाा है उन्होंने कहा कि उनकी ओर से आज अपने वार्ड के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया है तथा वार्डड में कीटाणु नाशक स्प्रे कीी सेवा करवाई गई है तथा लोगों सेेे अपील की गई है कि करो ना सेेे बचाव के  लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का जरूर प्रयोग करें तथा करो ना संबंधी कोई  लक्षण आने पर समय पर टेस्टिंग करवाएं   इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश राज , मुकेश धीमान , रमेश शर्मा बिट्टा ,दीपक मेहरा , नीरू , जतिंदर अबरोल , मुनीश महाजन , अशोक शर्मा , राकेश कुमार शिन्दा , सुरेश महाजन बॉबी , सुनील धीमान , विक्रम ज्योति  उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply