धक्केशाही पर उतरी कांग्रेस:पठानिया

नामांकन रदद् करने के खिलाफ कोर्ट में पटीशन दायर करेंगे
Hoshiarpur (Doaba times) जिला भाजपा अध्य्क्ष श्री विजय पठानिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 19 सितम्बर को होने वाली ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनावों में अपनी हार को देख कर कांग्रेस अब सरकारी तंत्र को हाथ में लेकर धक्केशाही करने पर आमादा है।उन्होंने बताया कि जिला परिषद-जहानखेला ज़ोन में भाजपा उम्मीदवार स बलवन्त सिंह के नामांकन को बेवजह रद्द करके कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है।भाजपा प्रत्याशी की जीत को देखते हुए कांग्रेस ने सरकारी तंत्र को अपनी कठपुतली बना कर नामांकन रद्द करवा दिया।ताकि अपने उम्मीदवार को जबरन जितवा सके।कांग्रेस की ओछी हरकत के ख़िलाफ़ भाजपा माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटा इंसाफ माँगेगी।नामांकन रद्द किए जाने के खिलाफ कोर्ट में पटीशन दायर की जायेगी।इस मौके पर बलवंत सिंह (नामांकन रद्द हुए),जिला महामंत्री विनोद परमार व निपुण शर्मा भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply