धर्मशाला गढ़दीवाला माँ चिन्तपूर्णी के दरबार में लगाये गए तरह तरह के लंगर

गढ़दीवाला, (योगेश गुप्ता) : शक्ति मंडल सोसाइटी द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से धर्मशाला गढ़दीवाला जल्लो की बड्ड में माता के दरबार में माथा टेकने जाने वाले यात्रियों के लिए तरह तरह के लंगर लगाए गए ।

 

इस अवसर पर दिशान्त , विवेक गुप्ता , भाशी , करण शर्मा , शिवम वर्मा , अवि वर्मा , जीवन , आदेश गुप्ता , सचिन , लखन ,योगेश , गोपाल ऐरी , प्रथम सेठ , धरमिंदर झा , नितिन , हितीन , लखविंदर लक्की , टीटू , नंदी , राहुल सेठ , वरुण वर्मा , कालू , मोहित गुप्ता , विशाल ठाकुर , पंडित जोहला आदि कमेटी नोजवान सेवा के लिए मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Reply