नई रौशनी: निपुण शर्मा ने सरकारी तंत्र एवम् उनका कार्य के विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी एवम ज्ञान प्रदानं किया

होशियारपुर (आदेश ) गाँव अरहाना कलां में श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण शिविर सुबह नो वजे आरम्भ हुआ | जिसमे प्रवक्ता निपुण शर्मा ने सुबह के सतर में सरकारी तंत्र एवम् उनका कार्य के विषय पर पुरे विवरण के साथ प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी एवम ज्ञान प्रदानं किया | दोपहर को प्रतिभागियों को भोजन करवाया गया एवम् चाय वितरित की गई I भोजन के बाद में दुसरे सतर में अधिवक्ता प्रदीप कुमार जुलका ने ओरतो के क़ानूनी अधिकार एवम् RTI के विषय में पूरी जानकारी दी गई I भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत् इस शिवर में 27 जुलाई तक गाँव अरहाना कलां, होशियारपुर में रोजाना 25 महिलायों को नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा I
इस प्रशिक्षण शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि आज की महिलायो को अपने अधिकारो के साथ साथ समाज एवम् परिवार के लिये अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिये ताकि परिवार में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का घर पर ही समाधान हो सके l

Related posts

Leave a Reply