नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली को सम्मानित किया 

नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली को सम्मानित किया  

सुजानपुर 8 जून ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) आदर्श कला मंदिर सुजानपुर द्वारा प्रधान रजत वर्की की अध्यक्षता में नवनियुक्त नगर कौंसिल अध्यक्ष  अनुराधा बाली, पार्षद महेंद्र वाली को बुका देकर सम्मानित किया गया .

उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल सुजानपुर की महिला अध्यक्ष बनने पर सुजानपुर का गौरव बढ़ा है इस मौके पर  डॉक्टर लेखराज, अशोक कुमार, विनोद धीमान, शाम वर्की ,सतीश शर्मा, जोगिंदर बिल्ली संदेश भल्ला , अशोक मेहरा आदि उपस्थित थे।          

Related posts

Leave a Reply