नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली ने संभाला चार्ज,सुजानपुर के सभी वार्डों में होगा चौमुखी विकास कार्य

सुजानपुर 9 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल सुजानपुर में आज सादे समारोह में कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली तथा उप प्रधान सुरेंद्र मन्हास द्वारा चार्ज संभाल लिया गया हैै।इससे पहले नगर कौंसिल दफ्तर में हवन कराया गया जिसमें पार्षदों दफ्तरी स्टाफ शामिल हुआ।इस मौके पर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली तथा उप प्रधान सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि सुजानपुर शहर में सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे।उन्होंने कहा किस सभी वार्डों में खुद दौरा करके पार्षदों को साथ लेकर विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी उसी के मुताबिक कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर उप प्रधान सुरेंद्र,मोहिंदर बाली एमसी,पार्षद पुष्पा देवी ,पार्षद लक्ष्मी वर्मा, पार्षद सरोज बाला, अश्विनी कुमार बंटी पार्षद, द्वारका नाथ पार्षद डॉ अविनाश डोगरा, नीतू मनास,पार्षद अशोक बाबा,पार्षद डॉ अविनाश डोगरा,पार्षद रमेश कुमार,पार्षद रितु वाला,पार्षद गीता शर्मा,अजय अंश महाजन, एडवोकेट विक्रांत महाजन, राजेश कुमार राजू, ललित वर्मा ,सुरेंद्र शर्मा,अश्वनी शर्मा,ईओ विजय सागर मेहता,सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply