नगर कौंसिल गढ़दीवाला ने शहर के विद्ययक संस्थानों में फोगिंग शुरू करवाई

गढ़दीवाला 16 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :ईओ नगर कौंसिल गढ़दीवाला ने बताया कि नगर कौंसिल गढ़दीवाला द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शहर में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान तहत नगर कौंसिल द्वारा शहर के सभी विद्ययक संस्थनों में मक्खी मच्छर की रोकथाम के लिए फोगिंग शुरूू की गई है। इस मुहिम तहत आज खालसा कलेज गढ़दीवाला तथा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फोगिंग करवाई जा चुकी है।

इस मौके ईओ गढ़दीवाला रणधीर सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल गढ़दीवाला जल्द ही सफाई अभियान सबंधी विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों में पेंटिंग मुकाबले भी करवाए जाएंगे।

इस मौके पर नगर कौंसिल गढ़दीवाला के स्वच्छ अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अचिन मैनी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को और अच्छे ढंग से चलाने के लिए शहर निवासियों का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके ईओ गढ़दीवाला रणधीर सिंह, सफाई जमांदार शाम लाल, क्लर्क लखवीर सिंह लक्खी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply