नगर कौंसिल गढ़दीवाला में सफाई अभियान की शुरुआत 

गढ़दीवाला 15 सितंबर (ईशु गुप्ता ) : ईओ नगर कौंसिल गढ़दीवाला रणधीर सिंह की अध्यक्षता में नगर कौंसिल गढ़दीवाला में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके ईओ रणधीर सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शहर में विशेष सफाई अभियान तहत सफाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सफाई अभियान तहत शहर के सारे क्षेत्र को साफ बनाने के लिए शहर की समाज सेवी संस्थाओं तथा शहर निवासियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस समय दौरान नगर कौंसिल द्वारा शहर में पौधे लगाने, नालियां गलियों की सफाई करवाई जाएगी। नगर कौंसिल द्वारा पूरे शहर में फागिंग की जा रही है।

इस मौके पर नगर कौंसिल गढ़दीवाला द्वारा शहर निवासियों को अपील की गई है कि शहर को साफ सुथरा रखने में नगर कौंसिल को सहयोग दिया जाए तथा अपने घरों का कूड़ा कर्कट नगर कौंसिल द्वारा रखे गए डस्टबिन में फैंका जाए। इस मौके नगर कौंसिल प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर वुट्टर, उप प्रधान कमलेश कौर, पार्षद मनजीत सिंह रोब्बी, पार्षद गुरदीप सिंह, पार्षद रछपाल सिंह तथा नगर कौंसिल के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अम्स्टबेर अचिन मैनी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply