नशा विरोधी दिवस मनाया गया

HoshiarpurSUKHWINDER,SATWINDER,JULKA)श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सामाजिक सुरक्षा स्त्री एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे मुफत सलाई सेंटर एवम ब्यूटी पारलर ट्रेनिग सेन्टर पुरहिरा में आज एस.डी.ऍम. अमित सरीन जी के निर्देशानुसार नशा विरोधी दिवस मनाया गया I

 

जिसमे नायब तहसीलदार होशियारपुर गुरप्रीत सिंह एवम नायब तहसीलदार महिलपुर राम चंद जी विशेष रूप से उपस्थित हुए I तहसीलदार गुरप्रीत सिंह जी एवम नायब तहसीलदार राम चंद जी ने बच्चो को नशे से होने वाले दुश्प्रवाबो के बारे में जानकारी दी I उन्होंने सभी को नशा नहीं करने, परिवार को नशे से दूर रखने एवम नशे के विरुध जारी मोहिम में अपना योगदान देने के लिए शपथ दिलाई I सोसाइटी के अध्यक्ष श्री निपुण शर्मा ने बताया कि आज के समय में  मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।

युवाओ का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। कोकीन (चरसहशीश)हेरोइनअफीम,गांजा(मारिजुआना)शराबव्हिस्कीरमबियरब्राउन शुगरहशीशभांग जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करके लोग अपना जीवन खराब कर रहे है। ये पदार्थ कुछ समय के लिए नशा देते है जिसमे व्यक्ति को सुखद अनुभूति होती हैपर जैसे ही नशा खत्म होता है व्यक्ति फिर से उसे लेना चाहता है। सोसाइटी की चीफ आर्गेनाइजर श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि स्कूलकॉलेजो में ड्रग्सनशीली गोलियां चोरी छिपे बेचीं जा रही है जो युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है।  कुछ ही दिनों में उसे इन पदार्थो की लत लग जाती है । उसके बाद लोग चाहकर भी इसे छोड़ नही पाते हैं। इस मोके पर परमिंदर कौरगुरजीत कौरसिम्मीनंदनीगीता कुमारी और अन्य आदि उपस्थित थे |

 

Related posts

Leave a Reply