नशे की चेन तोड़ने के लिए पंजाब तथा हिमाचल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

नशे की चेन तोड़ने के लिए पंजाब तथा हिमाचल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
 
नशे का गढ़ बन पंजाब हिमाचल की सीमा पर स्थित भदरोया,
 
 पठानकोट 27 जून ( राजेंद्र राजन अविनाश शर्मा )
पंजाब हिमाचल प्रदेश की सीमा पर के बिल्कुल साथ सटे तथा नशे के लिए मशहूर भदरोया में पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस की और से सर्च ऑपरेशन शुरू कर लोगों के घरों की तलाशी ली गईं।
गांव भदरोया में हिमाचल व पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा घरों में छापेमारी की। इस दौरान डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास, डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया मौजूद थे।
 
हालांकि इस दौरान कोई भी नशे की खेप नहीं लगी। डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास ने बताया कि आए दिन नशा तस्करों की खबरें सुनने को मिलती है और आए दिन कोई न कोई नौजवान इस नशे की लत से अपनी जान गवां बैठते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में लगभग नौजवान इस खतरनाक बीमारी से खत्म होने के कगार पर आ सकते हैं । उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी हिमाचल व पंजाब पुलिस ने मिलकर आगे भी ऐसे संयुक्त आपरेशन चलाया जाएगा और लगातार छापेमारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्कर नशा बेचना बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त करवाई की   जाएगी

Related posts

Leave a Reply