न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन लॉन्च, बच्चों को निमोनिया से बचाने में मिलेगी मदद-सिविल सर्जन पठानकोट

न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन लॉन्च, बच्चों को निमोनिया से बचाने में मिलेगी मदद-सिविल सर्जन पठानकोट
 
 पठानकोट (राजेंद्र राजेंद्र ब्यूरो चीफ, अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) स्वास्थ्य विभाग पंजाब सरकार द्वारा सिविल सर्जन हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला पठानकोट के सिविल अस्पताल में न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन लॉन्च किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दरबार राज ने बताया कि यह टीका नियमित टीकाकरण के साथ दिया जाएगा।  इससे बच्चों को निमोनिया से बचाने में मदद मिलेगी। यह वैक्सीन अन्य टीकों की तरह ही दी जाएगी।
 उन्होंने कहा कि इस टीके की पहली खुराक 11/2 महीने, दूसरी 31/2 महीने और बूस्टर खुराक 9 महीने में दी जाएगी।  इस टीके का बच्चों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। अन्य टीकों की तरह, इससे हल्का बुखार हो सकता है जो सामान्य बुखार की दवा से ठीक हो जाएगा। इस वैक्सीन को किसी अन्य वैक्सीन की तरह ही देना होगा।  इससे बच्चे को छाती के रोगों, मेनिन्जाइटिस और खांसी से बचाव होगा।

Related posts

Leave a Reply