पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण बांसल को किसान यूनियन की तरफ से रैस्ट हाऊस में बंदी बनाया

बरनाला:  पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण बांसल को किसान यूनियन उगराहां की तरफ से रैस्ट हाऊस में उस समय बंदी बना लिया गया जब वह पत्रकारों के साथ प्रैस कांफ्रैंस कर रहे थे।

देखते ही देखते सैंकड़ों किसान ट्रालियां भरकर रैस्ट हाऊस में पहुंच गए।. किसानों ने डी.सी. काम्प्लैक्स रोड जाम करके धरना भी दिया। भाजपा नेता को बंदी बनाने की सूचना मिलते ही एस.पी.डी. सुखदेव सिंह विर्क, डी.एस.पी. लखवीर सिंह टिवाना पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और रैस्ट हाऊस के सभी गेट बंद कर दिए। प्रैस कांफ्रैंस के बाद जब बांसल बाहर जाने लगे तो किसानों का धरना लगा होने के कारण पुलिस ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया।

किसान यूनियन उगराहां के नेता  छन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को तबाह करने का मन बना लिया है। पंजाब भाजपा के नेता भी किसानों को समर्थन नहीं देते जिस कारण इन नेताओं का घेराव किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply