*पंजाब में करोना से श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व ग्रंथि की हुई मृत्यु, कोरोना वायरस से पाचंवी मौत

पंजाब में करोना से श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व ग्रंथि की हुई मृत्यु
CHANDIGARH/NAWAN SHEHAR (सौरव जोशी) : पंजाब में कोरोना वायरस से पाचंवी मौत हो गई है। दरबार साहिब के पूर्व हुजूरी रागी निर्मल सिंह का निधन हो गया है। वह पद्मश्री से सम्‍मानित थे। 62 साल के निर्मल सिंह को बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उनका इलाज किया जा रहा था। उन्‍होने वीरवार सुबह दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या पांच हो गई है। यूके से लौटने के बाद दिल्ली व चंडीगढ़ में किए थे धार्मिक आयोजन बुधवार को राज्‍य में पांच नए मामले सामने आए थे। एक केस लुधियाना, एक अमृतसर और तीन मोहाली से रिपोर्ट हुए। इनमें श्री हरिमंदिर साहिब के 62 वर्षीय पूर्व हुजूरी रागी भी शामिल थे। वह कुछ माह पहले इंग्लैंड से लौटे थे। उन्हें अमृतसर स्थित गुरुनानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके परिवार और दो ड्राइवरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इंग्लैंड से लौटने के बाद हुजूरी रागी ने चंडीगढ़ व दिल्ली में धार्मिक समागम भी किए थे, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। उनके घर को जाने वाली गली को सील कर दिया है। साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

Related posts

Leave a Reply