पंजाब में रह रहे दूसरे राज्यों इ आये प्रवासियों का अपने घर जाने का प्रबंध करें पंजाब सरकार-तीक्षण सूद April 26, 2020April 26, 2020 Adesh Parminder Singh –कहा विदेशों में फसें छात्रों व् सैलानियों की भी सुरक्षित घर वापिसी के कदम उठाये जायेहोशियारपुर(26 अप्रैल) पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व् पूर्व कैबिनेट मंत्री ह्री तीक्षण सूद ने मिडिया को जारी किये प्रेस वक्तव्य में कहा कि कोरोना संकटकाल में लोकडाउन व् कर्फ्यू लगने के बाद से रोज़मर्रा की ज़िंदगी रुक गयी थी।जो यहाँ काम कर रहा था वही उसे रुकना पड़ा।समय का मांग अनुसार यह जरूरी भी था।लेकिन अब समय के साथ जैसे जैसे केंद्र सरकार आवशयक कदम उठा रही है।िसि तरह पंजाब सरकार को विदेशों में फसें छात्रों व् सैलानीयों को वापिस पंजाब लाने के लिए ठोस प्रबंध करने चाहिए।श्री सूद ने कहा कि हर रोज़ उनके पास सैंकड़ों ऐसे टेलीफोन कॉल्स आ रही है।जिसमे बाहरी राज्यों से आये प्रवासी आदि यहाँ काम न मिलने कि वजह से या राशन न मिलने के कारण बुरी तरह से परेशान है और निराशावश मानसिक कुंठा झेल रहे है।इन कॉल्स में ज्यादातर लोगो वह है जो अपने बीमार सगे संबंधी या उसकी मौत पर घर वापिस जाना चाहते है।लेकिन कर्फ्यू होने के कारण मनमसोस के रह जाते है।भाजपा नेताओं तीक्षण सूद शिव सूद विजय पठानिया विनोद परमार निपुण शर्मा सुरेश भाटिया आदि ने संयुक्त तौर पर दिए ब्यान में कहा कि दूसरे राज्यों की सरकारेकाफी सक्रियता से बाहर से आये प्रवासियों और विदेशों अथवा पड़ोसी राज्यों में कर्फ्यू के कारण फसें है उनकी चिंता करते हुए उनका आदान-प्रदान करने के लिए सुचिया बना कर सम्बंधित राज्यों से सम्पर्क कर रही है।लेकिन पंजाब सरकार इस मामले में चुप है इसलिए पंजाब सरकार को इन लोगों के प्रति मानवीय संवेदना दिखाते हुए इनकी सूचियां तैयार करके इन्हे सकुशल घर भेजना चाहिए।इसके साथ साथ विदेशो में स्टूडेंट्स वीजा और कामकाजी वीजा लेकर फसें अपने पंजाबियों को भी वापिस लाने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए क्योकि कोरोना महामारी के कारण सारा विश्व जूझ रहा है और विदेशों में भी कामकाज ठप्प पड़ा है।बहुत सारे ऐसे लोग वापिस अपने घर आना चाहते है।उनके अभिभावक उन्हें वापिस मंगवाने के लिए आग्रह कर रहे है।पंजाब सरकार को इन दोनों मामलों में गंभीर होकर तुरंत कोई प्रबंध करने होंगे ताकि लोगों में असुरक्षा व् भय की भावना महसूस न हो। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...