पंजाब सरकार की ओर से जारी किए छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट को सिर से नकारा गया

छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट को सिर से नकारा गया 
पठानकोट 26 जून ( राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )        
जिला एमएलटी एसोसिऐशन पठानकोट द्वारा मीटिंग करके पंजाब सरकार की ओर से जारी किए छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट को सिर से नकारा गया।
 
जानकारी देते हुए  चेयरमैन राजविंद्र कौर व अध्यक्ष जगीर  सिंह ने कहा कि हम छठे पे-कमिशन की कर्मचारी विरोधी रिपोर्ट की भरपूर आलोचना करते है। पे-कमिशन द्वारा कर्मचारियों को फायदा करने की बजाये खोरा लगाया गया है जैसे कि मेडिकल भत्ते, मोबाइल भत्ते में वृद्धि न करना और इमरजेंसी डयूटी करने के बदले मुफ्त रिहायशी भत्ता बंद करना। कहा कि हमारी केटागिरी ने कोविड महामारी दौरान सबसे आगे रहकर काम किया है अौर इस बात की एक प्रोग्राम में प्राशंसा करते हुए कैप्टन अमरेंदर सिंह ने नंबर वन बताया था। कहा कि हम सभी 28 जून से रोजाना दो घंटे काम छोड़ हड़ताल करेंगे और डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी मांगे मानते हुए तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया जाए, नहीं तो हमें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके  कैशियर रवि कुमार, राहुल कुमार, जतिंद्र कुमार, पवित्रप्रीत आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply