पंजाब सरकार की गलतियों के कारण पंजाब में कोरोना के मामले बढ़े-तीक्ष्ण सूद April 29, 2020April 29, 2020 Adesh Parminder Singh पंजाब सरकार की गलतियों के कारण पंजाब में कोरोना के मामले बढ़े-तीक्ष्ण सूदकहा-पंजाब सरकार बताए केन्द्र सरकार की ओरे भेजी गयी राहत राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कब और कहाँ खर्च हुई।होशियारपुर{ADESH}-पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में उन्होंने बीते दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में पंजाब की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। जारी प्रेस नोट के माध्मय से उन्होंने बताया कि लोकडाउन को अपनाने के बावजूद भी पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ना अत्यंत दुखदायी व् संदेहास्पद है। जिन राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर काम किया और केंद्र द्वारा भेजा या कोरोना फंड का सही उपयोग किया उन राज्यों में कोरोना के मरीज़ों की बढ़ी गिनती पर रोक लगी है।श्री सूद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमणकाल के शुरुआत में ही पंजाब सरकार को 250 करोड़ की पहली किश्त कोरोना आपदा को कम करने के लिए भेजे गए जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाये।इसके अतिरिक्त भी पंजाब सरकार को करोड़ों रूपये की राहत राशि अब दुबारा से भेजी गयी है।परन्तु पंजाब के सरकारी हस्पतालों की स्थिति देख कर लगता है कि कोरोना के मामले बढ़ते समय भी स्वास्थ्य विभाग ख़ास तैयार नहीं था।श्री तीक्ष्ण सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह से सवाल पूछा है कि पंजाब की जनता जानना चाहती है कि केंद्र की ओर से भेजी गयी राशि अबतक कितने पैसे कोरोना महामारी से बचने के लिए खर्चे किये गए।अगर ऐसे समय पर पैसे का यही जगह उपयोग न किया गया तो इसे पंजाब सरकार की भारी लाहपरवाही ओर असफलता मानी जाएगी।श्री सूद ने कहा कि कोरोना के मामलों में एकदम से इतना ज्यादा बढ़ोतरी होना सीधे तौर पर सरकारी लाहपरवाही है।इस लाहपरवाही में लबलीग़ी जमात के कोरोना पीड़ितों की सही समय पर पहचान न कर पाना, सरकारी आंकड़ों मुताबिक 60 हज़ार एनआरआई लोगों का इस साल के शुरू में पंजाब वापिस आये जिनकी कोई स्वास्थ्य जांच नहीं की गई।पंजाब सरकार में राजपुरा से विधायक की लाहपरवाही व् पटियाला के नगर निगम के डिप्टी मेयर की लाहपरवाही जगजाहिर है।श्री सूद ने कहा कि श्री नादेंड साहिब में फसें श्रद्धालुओं को वापिस लाने की मांग सभी पार्टियों ने की थी और उन्हें वापिस लाना एक अच्छा कदम जरूर था लेकिन लाहपरवाही के आलम में पस्त पंजाब सरकार उनकी जांच करवाने में असफल रही है।श्री तीक्ष्ण सूद के साथ भाजपा नेताओं शिव सूद विजय पठानिया विनोद परमार निपुण शर्मा सुरेश भाटिया आदि ने मांग की है कि भविष्य में कोरोना को फैलने से बचाव हेतु गंभीर हो और सतर्क रहे।साथ ही जनता में विश्वास कायम रखने के लिए केंद्र द्वारा भेजी गयी राहत राशि को सार्वजनिक किया जाए। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...