पंद्रवाडे अधीन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसारपुर मम्कोवाल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाली

गढ़दीवाला 17 सितंबर (ईशु गुप्ता) :शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार स्वच्छता पंद्रवाडे अधीन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसारपुर मम्कोवाल में स्वच्छता रैली निकाली गई।

 

जिसकी शुरुआत प्रिंसिपल विनय कुमार ने की। इस रैली ने गांव के विभिन्न भागों में जाकर  विद्यार्थियों ने पोस्टर हाथों में लिए लोगों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।

 

इस रैली का आयोजन मैडम रेनू बाला ने समूह स्टाफ़ और बच्चों के सहयोग से किया। इस मौके पर वरिंदर कुमार,वरिंदर सिंह, जतिंदर कुमार, सतविंदर सिंह राणा, सरूप सिंह, बलकार सिंह, राजेश कुमार, ज्योति बाला, मनजीत कौर, रेखा, सुलेखा रानी, भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply