पठानिया की अद्यक्षता में भाजपा महिला मोर्चा ने किया गरीब बस्ती में राशन वितरण

HOSHIARPUR (DOABA TIMES) ; जिला भाजपा द्वारा मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत जिलाध्यक्ष श्री विजय पठानिया की अद्यक्षता में सुखियाबाद की गरीब बस्ती में जाकर राशन वितरण किया।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मति मीनू सेठी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।जिसमें उन बस्तियों में स्वास्थ्य कैम्प, राशन वितरण,बच्चों को पढ़ने के लिए कापियां किताबें देना आदि शामिल है।
श्री सूद ने कहा कि मोदी सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीबो पर केंद्रित है।उज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं की सहूलियत के लिए पांच करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दिए जा चुके है।हज़ारो घरों में बिजली पहुँचा कर रोशनी की है।सेवा सप्ताह भाजपा के अंत्योदय के कार्यक्रम जो पार्टी स्तर पर गरीब लोगों को राहत देने के लिए है।
इस अवसर पर जिला मोर्चा अध्य्क्ष श्रीमति मीनू सेठी ने कहा कि सेवा सप्ताह में महिला मोर्चा अहम भूमिका निभा रही है।महिला मोर्चा को प्रदेश नेतृत्व की और से पौधरोपण व राशन वितरण कार्यक्रम मिले थे।जिसे महिला मोर्चा ने सबके सहयोग से सफल किया है।श्रीमति सेठी ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने महिलाओं के समग्र विकास के लिए जो योजनाए लागू की है महिला मोर्चा उसे जमीनी स्तर पर लागू करवाने के लिए बस्तियों में जा रही है।
इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार,निपुण शर्मा,जिला सचिव गुरप्रीत कौर,पूर्वी मण्डल प्रधान रमेश ठाकुर मेशी,पार्षद सरबजीत सिंह,सविता सूद,रंजीता चौधरी,भारत भूषण वर्मा,सोशल मीडिया इंचार्ज अखिल सूद,शिव कुमार काकू,मनजीत कौर,मंजू सैनी,आशा,उषा शर्मा,लक्ष्मी, यमुना देवी,दुर्गा,रेखा,पूजा,सीता देवी आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply