पत्रकार पर हमला करने वालों पर अगर पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही तो करेंगे थाने का घिराव: रणदीप सिधु April 30, 2020April 30, 2020 Adesh Parminder Singh पत्रकार पर हमला करने वालों पर अगर पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही तो करेंगे थाने का घिराव: रणदीप सिधुSTAFF REPORTER: YOGESH GUPTA, SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARYगढदीवाला :लोकतंत्र का चौथा स्तम्ब बताये जाने वाले पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नही ले रहे।आये दिन पत्रकारों पर किसी न किसी कारण हमले हो रहे है। रिपोटर एसोसिएशन पंजाब के प्रधान रणदीप सिधु ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दीनानगर में पत्रकार राजेश कुमार पर कुछ हमलावरों दुआरा किया हमला हरगिज बर्दाश्त नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह हमला उस वक़्त किया गया जब पत्रकार राजेश कुमार को एक फ़ोन आया और ठेकों के खुलने की जानकारी दी गई जब व खबर लेने गए तो कुछ हमलावरों दुआरा पत्रकार राजेश कुमार पर हथ्यारों से वार किए गए जिसको घायल अवस्था मे हस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।सिधु ने कहा की जहां करोना जैसी महामारी संसार भर में फैली हुई है और लोग अपने अपने घरों में बैठे है ऐसे में पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की समस्याओं को आप तक पहुंचा रहे है ऐसे में पत्रकारों पर हमले होना बहुत ही निंदनीय है।उन्होंने कहा कि अगर राजेश कुमार पर हमला करने वालों पर कानून ने कोई कार्यवाही नही की तो रिपोटर एसोसिएशन थाने का घिराव करेगी इस मौके रिपोटर एसोसिएशन के सरपरस्त सतिंदर राजा,लखविंदर लक्की और विपन सोनी ने सांझे तौर पर कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा दोनो ही खतरे में है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ ऐसी घटना पहली बार नही हुई और पंजाब सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।फोटो :प्रेसवार्ता दौरान रणदीप सिधु। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...