पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगाएं बहुत पौधे: सतीश

Hoshiarpur,(Sukhwinder Singh ,Ajay Julka) : ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसायटी की वृक्ष लगाओ-वातावरण बचाओ मुहिम की शुरुआत  टीम ने श्री सिद्धिविनायक पार्क में पौधरोपण करके की। सोसायटी के चेयरमैन सतीश गोयल उपाध्यक्ष रजनीश गुलियानी, सचिव अरविंद धीमान, प्रेस सचिव दीपक कतना तरफ से वातावरण को साफ रखने हेतु पौधे लगाए गए। रजनीश गुलियानी ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। सतीश गोयल ने बताया कि इस मुहिम तहत हर सप्ताह 100 के करीब पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों को लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पौधे लगाएंगे तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। सभी को अपने व बेटा-बेटी के जन्मदिवस पर हर वर्ष पौधे लगाने चाहिए। कोई भी कार्यक्रम हो उसकी शुरूआत पौधा रोपण से की जानी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से ही दूषित पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
उन्होंने कॉलोनी निवासियों को पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर प्रकाश बंसल, संजीव कुमार, कपिल गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, रिटायर्ड एक्सईएन कुलवंत सिंह संधू,मास्टर प्रवीण, पंकज चावला,प्रवीन गुलियानी, रंजना धीमान, आरती पटियाल, रमा देवी ,आयुष धीमान इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply