पाकिस्तान में  सिख नौजवान की गोली मारकर हत्या

पेशावर: पाकिस्तान में  पेशावर के छारसाद्दा रोड पर सिख समुदाय से जुड़े एक हकीम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने क्लीनिक में घुसकर सतनाम सिंह को चार गोलियां मारी । सतनाम सिंह को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे कहा कि सतनाम सिंह एक दिन पहले ही हस्सन अब्दाल से पेशावर आए थे। एक्सप्रेस ट्रब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर  पेशावर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय को लगातार निशाना बनाया जाता रहा है। कभी जबरन धर्मांतरण कराया जाता है तो कभी निर्ममता से हत्या कर दी जाती है।  हिंदुओं और सिखों की आबादी लगातार घटती जा रही है। 

Related posts

Leave a Reply