पार्षद राकेश सूद ने डेंगू से बचाव के लिए वार्ड नंबर 7 में करवाई फोगिंग

 

होशियारपुर,(Ajay Julka) : श्रीमती राकेश सूद ने भाजपा पार्षद वार्ड नंबर 7 में मोहल्लों सरस्वती विहार, शालीमार नगर, सिविल लाइन एक्सटेंशन, ईश नगर ,बुधराम कॉलोनी आदि में फोगिंग करवाई। इस मौके पर श्रीमती राकेश सूद ने कहा कि बदलते मौसम के कारण डेंगू ,मलेरिया के प्रकोप से निपटने के लिए पहली फोगिंग करवाई गई है।

 

उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की कि घरों में तथा छतों पर बरसात का पानी खड़ा ना होने दें तथा कुलर आदि को भी नियमित तौर पर साफ रखें ताकि मलेरिया आदि फैलाने वाले मच्छर ना पैदा हो सकें। इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के अतिरिक्त तिलक राज शर्मा, मनिदर मन्हास आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply