पीडित के इलाज के लिए सिंहलैंड वैल्फेयर सोसायटी ने 20 हजार की आर्थिक मदद दी

गढदीवाला, ( योगेश ) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड वैल्फेयर सोसायटी गांव बाहला ने अपनी समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए होशियारपुर शहर में रहते मनचून दास के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।

 

इस सबंधी सोसायटी मैंबर मनदीप सिंह ने बताया कि मनचून दास पिछले काफी लंबे समय होशियारपुर में किसी हलवाई की दुकान पर काम करता था। दो वर्ष पहले उनके फेफड़ों में छेद हो जाने कारण वह अब काम नहीं कर सकता है। परिवार में उनकी पत्नी व एक छोटा बच्चा है।

आर्थिक तंगी कारण बच्चा भी स्कूल से पढना छोड चुका है और एक छोटे से मकान में किराए पर रह रहे हैं। पीडित का पता चलने पर सोसायटी ने इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है तथा आगे ओर भी मदद सोसायटी करती रहेगी। इस मौके सोसायटी मैंबर मनदीप सिंह, नवदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply