पी.सी.एस अधिकारी दरबारा सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर( विकास) के तौर पर पद्भार संभाला

पी.सी.एस अधिकारी दरबारा सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर( विकास) के तौर पर पद्भार संभाला
जिले के मगनरेगा व घर-घर रोजगार मिशन का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाना रहेगी मुख्य प्राथमिकता  
– कहा,  गांवों में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण  व ग्रामीण विकास के लक्ष्य को पूरा करने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी  
होशियारपुर, 05 जुलाई :
2012 बैच की पी.सी.एस अधिकारी दरबारा सिंह ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) के तौर पर पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय जालंधर में तैनात थे। पद्भार संभालने के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना मुख्यत: मगनरेगा व घर-घर रोजगार मिशन का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के गांवों में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण व ग्रामीण विकास के लक्ष्य को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के अलावा जन समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाएगा।
ए.डी.सी ( विकास) ने कहा कि जिला वासियों को निर्विघ्न सुचारु ढंग से अलग-अलग सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के नेतृत्व में जिले में सरकार की अलग-अलग योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर सरकारी योजनाओं को और भी ज्यादा प्रभावी ढंग से जिले में लागू किया जाएगा ताकि सही समय पर लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
वर्णनीय है कि दरबारा सिंह एस.डी.एम कपूरथला, डी.टी.ओ. होशियारपुर, अतिरिक्त चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ग्लाडा, आर.टी.ए. जालंधर, अतिरिक्त चीफ एडमिनिस्ट्रेटर जे.डी.ए, आर.टी.ए. अमृतसर व डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।
                                       —-

Related posts

Leave a Reply