पुरानी पैंशन बहाली करवाने के लिए संघर्ष कमेटी18 अगस्त को जिला स्तरीय अर्थी फूंक प्रर्दशन करेगी : तिलक राज 

गढदीवाला, (योगेश गुप्ता ) : नी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी ब्लाक गढ़दीवाला की एक अहम मीटिंग ब्लाक प्रधान संजीव धूत की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग को संबोधित करते हुए गुरमुख सिंह ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए सरकारी मुलाजिमों से पुरानी पैंशन छीन ली है जो बहुत ही मंदभागी बात है।
मीटिंग को संबोधित करते हुए जसविंदर सिंह ने कहा कि पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी लगातार पैंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रही है। इस लडी तहत कमेटी ने पिछली शाहकोट जिमनी चुनाव दौरान बहुत बडी प्रदेश रैली की थी। इस रैली के दवाब सदका सरकार ने पुरानी पैंशन बहाल करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। परंतु बहुत समय बीत जाने के बावज़ूद भी इस कमेटी ने कोई मीटिंग नहीं की है।
इस मौके मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला जनरल सचिव तिलक राज तथा ब्लाक प्रधान संजीव धूत ने कहा कि इसके रोष सदका जिला होशियारपुर में 18 अगस्त को जिला स्तरीय अर्थी फूंक प्रर्दशन किया जाएगा। इसके बाद पंजाब की जिमनी चुनाव दौरान विभिन्न एक्शन किया जाएगा। इस एक्शन समय पर वर्ष 2004 के बाद भारी मुलाजिमों का इकट्ठ किया जाएगा। जिसको रोकना सरकार के बस में नही रहेगा। इस मीटिंग में हरपाल सिंह, रविंदर राजू, मोहन सिंह, सतवीर सिंह, लखवीर सिंह, प्रिंस बल , रमन कुमार सहित अन्य मुलाजिमों उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply