पुलिस ने जौहलां सेे एक व्यक्ति को 6750 एम एल सहित किया गिरफ्तार

GARHDIWALA 9/4/2020 :(YOGESH SPL CORRESPONDENT) पुलिस ने गश्त दौरान एक व्यक्ति को नजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है। एफ आई आर की जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव अंबाला जट्टां,धूतकलां,
जौहलां आदि जा रहे थी। जब वह मुहल्ला सांसीयां गांव जौहलां के पास पहुंचे तो सामने से गली में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का बोरा हाथ में लिए आता दिखाई दिया । वह व्यक्ति पुलिस पार्टी को अचानक देखते ही घबरा कर भागने लगा। जिसको पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर गिरफ्तार करके नाम पता पूछा। उसने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ बग्गा पुत्र प्यारा निवासी जौहलां  थाना गढ़दीवाला बताया हैै ।पुलिस नेे बोरे को जब खोल कर देखा गया तो उसमें से 9 बजनदार मोमी लिफाफे बरामद हुए। पुलिस ने इन लिफाफों से कुल 6750 एम एल नजायज शराब बरामद की है। गढदीवाला पुलिस ने नजायज शराब सहित व्यक्त को गिरफ्तार करके 61-1-14 एक्स एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Reply