पोस्टर फोड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी ने की सुजानपुर थाने में शिकायत 

पोस्टर फोड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी ने की सुजानपुर थाने में शिकायत             
सुजानपुर  (रजिंदर राजेंद्र ब्यूरो चीफ,अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) हल्का सुजानपुर में आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़ने को लेकर ब्लॉक प्रधान दलवीर सैनी की अध्यक्षता में सुजानपुर थाना के प्रभारी को शिकायत देकर  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इस संबंधी जानकारी देते हुए दलवीर सैनी ने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बोखला उठे हैं जिसके चलते सुजानपुर हल्के में आम आदमी के पोस्टरों को फड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि लोकतंत्र देश में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है जिसके तहत वह अपने पोस्टर लगा रहे हैं लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते शरारती लोग उनके पोस्टर फाड़ रहे हैं जिनकी शिकायत सुजानपुर थाने में की गई है और मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस अवसर पर रमन सिंह ,हरजीत सिंह  बचन लाल ,प्रीतम चंद ,दविंदर सिंह ,प्रीतम सिंह  प्रीत सिंह    किशन लाल ,कुलदीप कुमार ,दीपक शर्मा ,हरवंश पठानिया, महेंद्र पाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply