प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़ादिया महेंद्र लाल ने एसएसपी बटाला से की भेंट 

प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़ादिया महेंद्र लाल ने एसएसपी बटाला से की भेंट 
 
बटाला  (अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर)
प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़ादिया ओर व प्रजापत समाज के नेता महेंद्र लाल ने एसएसपी बटाला अश्विनी कपूर से विशेष भेंट की।  महिंद्र लाल ने एसएसपी बटाला से पुलिस जिला बटाला की कानून व्यवस्था पर चर्चा की यहां जय उल्लेखनीय है कि महेंद्र लाल राज्यसभा सदस्य व पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार प्रताप सिंह बाजवा के खासम खास  और छोटे भाई के सन्मान बराबर माने जाने चेहरा हैं महेंद्र लाल के साथ नवनियुक्त चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला पवन कुमार पम्मा भी मौजूद थे इस अवसर पर कांग्रेसी नेता महेंद्र लाल ने बताया कि कांग्रेस सरकार पंजाब की कानून व्यवस्था को हर हाल पर बेहतर करने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आपने बेहतरीन कार्य के कारण असामाजिक तत्वों को नकेल डालने में कामयाब हुई है उन्होंने कहा कि एस एस पी बटाला अश्विनी कपूर के नेतृत्व में बटाला पुलिस जिला की समूची पुलिस टीम बटाला शहर और आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए मुस्तैद है 
 

Related posts

Leave a Reply