प्रेमिका से मिलने के चक्कर में एक युवक की गई जान…..

 MUMBAI : प्रेमिका से मिलने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। दरअसल प्रेमिका बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर रहती थी और बिहार से आया प्रेमी उसे मिलने खिड़की के रास्ते जा रहे थे। इसी दौरान उसकी गिरने से मौत हो गई। यह घटना मुंबई के अग्रिपाडा के नायर अस्पताल के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक युवक बिहार से आया था और वह अपने मामा के साथ जिस बिल्डिंग में रह रहा था उसमें रहने वाली 24 साल की युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। एक बार उसके मामा ने उसे महिला के घर से निकलते देख लिया तो डरकर उसने दरवाजे की जगह खिड़की से आना-जाना शुरू कर दिया। वह मंगलवार रात फिर से महिला से मिलने खिड़की के रास्ते गया लेकिन उसके पति को घर पर देखकर वह वापस लौटने लगा। बारिश के कारण से खिड़की गीली थी जिस कारण वह 9वीं मंजिल से नीचे गिर पड़ा। युवती ने बताया कि उसने कुछ नीचे गिरने की आवाज सुनी लेकिन पति के डर से उसने चेक नहीं किया। रात करीब 2: 30 बजे वॉचमैन वहां से निकला तो उसने शव देखा। वॉचमैन ने युवक के दोस्तों को बताया और पुलिस को सूचना दी। उसके दोस्त ने युवक के मामा को फओन पर सूचना दी। युवक प्राइवेट क्लीनिक में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करता था ।

Related posts

Leave a Reply