फतेह सिंह के बाद नवांशहर में 7 ओर मरीजों ने कोरोना पर फतह हासिल की April 8, 2020April 8, 2020 Adesh Parminder Singh –डी सी विनय बबलानी और एस एस पी अलका मीना ने फूल देकर किया स्वागत–दो ओर मरीजों के आइसोलेशन के बाद पहली बार हुए टैस्ट नेगेटिव आए–डिप्टी कमिशनर ने आठ ठीक हो कर निकले जिले के व्यक्तियों व बच्चों की मजबूत इच्छा शक्ति की दी दादनवांशहर,8 अप्रैल (BUREAU CHIEF SAURAV JOSHI) कोविड -19 के साथ जंग लड़ रहे शहीद भगत सिंह नगर के जिला प्रशासन और लोगों को आज जिला सिवल हस्पताल नवांशहर के आइसोलेशन वार्ड में से 8 मरीजों के ठीक हो कर निकलने के साथ बड़ी सफलता मिली है। इन तंदरुस्त हुए मरीजों में बाबा गुरबचन सिंह पठलावा (78), बाबा दलजिन्दर सिंह झिकका (60), सरपंच हरपाल सिंह पठलावा (48), मृतक बलदेव सिंह पठलावा में से उस के पुत्र फतेह सिंह (35), पोतियाँ हरप्रीत कौर (18), किरनप्रीत कौर (12) और गुरलीन कौर (8), पोता मनजिन्दर सिंह (2) शामिल हैं। डिप्टी कमिशनर विनय बबलानी और एस एस पी अलका मीना ने आज आइसोलेशन वार्ड में से बाहर आए इन सभी व्यक्तियों व बच्चों को फूल देकर उन का स्वागत किया। उन की तरफ से बीमारी के साथ लडऩे के लिए दिखाऐ हौसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से आइसोलेशन में इलाज अधीन समूह कोविड -19 मरीजों को अपनी तरफ से अच्छी संभाल देने का प्रयास किया गया। जिससे वह जल्द सेहतयाब हो सकें।उन्होंने कहा कि बाबा बलदेव सिंह की मौत बाद 18 मरीजों के एक दम आइसोलेशन में आने के साथ जिले में कोविड -19 के कारण बने दहशत के माहौल को इन 8 मरीजों के सेहतमंद होने के साथ रोक लग गई है। उन के साथ ही कहा कि अगले दिनों में परमात्मा की कृपा के साथ बाकी मरीज भी सेहतमंद हो कर बाहर निकलेंगे। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वह कोविड -19 के साथ लड़ी जा रही इस जंग में जल्दबाज न हों बल्कि घरों में ही रहें, हाथ बार -बार धोए, भीड़ से दूरी बनाए रखें और एक दूसरे से भी डेढ़ मीटर का फासला बना कर रखें। उन्होंने कहा कि अब जब जिला बहुत ही मुश्किलों को पार करके आगे बढ़ रहा है तो हमारे एहतियात रखने की जिम्मेदारी ओर भी बढ़ जाती है।एसएसपी अलका मीना ने समूह तंदरुस्त हुए व्यक्तियों और बच्चों को बधाई दी और उन की तरफ से बीमारी के साथ लडऩे के लिए दिखाऐ असाधारण हौसले की प्रशंसा की। बाद में डिप्टी कमिशनर ने हस्पताल के मैडीकल स्टाफ और सेहत विभाग के जिला आधिकारियों की तरफ से कोविड -19 को मात देने वाले मरीजों की सेवा में लगे स्टाफ की भी सराहना की और उन को फूल भेंट किये। इस मौके ए डी सी अदित्या उप्पल, सिवल सर्जन डा. रजिन्दर भाटिया, डी एस पी दीपिका सिंह और हरनील सिंह, एस एम ओ डॉ. हरविन्दर सिंह भी मौजूद थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...