बठिंडा में हुई राज्य स्तरीय स्कूल बॉकसिंग गेम्स में होशियारपुर के बॉकसरों खिलाडियों ने की जीत हासिल

होशियारपुर (शाम शर्मा) : राज्य स्तरीय स्कूल बॉकसिंग गेम्स बठिंडा में सम्पन्न हुई जिसमें होशियारपुर जिले के बॉकसरों ने जीत हासिल करके अपना व अपने होशियारपुर का नाम रोशन किया। इन बॉकसर को कनवीनर श्री सुरजीत सिंह (नारु नंगल) तथा श्री जसवंत सिंह (लांबडा स्कूल) द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सरदार मोहन सिंह लेहल से सम्मानित करवाया गया।  इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सरदार दलजीत सिंह, बॉकसिंग कोच श्री हरजंग सिंह, इंचार्ज अनुज वासुदेवा, मैडम आंचल मनु उपस्थित थे। इस बॉकसिंग गेम्स में सकीना, सलीम उर्फ ,मुस्कान, मानसी, भवोता, अनीशा, आदित्य, प्रभलीन ने स्वर्ण पदक जीते। गोपी ने भी रंजक पदक व अनमोल मोहित ,इंदरजीत ,अनुराधा ने भी बॉकसिंग गेम्स में जीत हासिल करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

Related posts

Leave a Reply