बड़ी खबर #PUNJAB : ऐसे हुई एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल

पटियाला: पटियाला के स्नूरी अड्डा स्थित मार्कल कॉलोनी के एक घर में अंगीठी की जहरीली गैस से बिहार से यहां आये एक  परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं।

मृतकों की पहचान पिता नवाब, पत्नी, छोटी बच्ची रुकैया और बेटे अरमान वज्जो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने पर थाना कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजेंद्र अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना का पता सुबह आसपास के परिवार के सदस्यों को चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार बिहार का रहने वाला है और  दुर्गा कॉलोनी में काम करता था.

Related posts

Leave a Reply