बडी खबर.. टांडा के गांव शाहबाज में दिन दहाड़े चोरी,चोर 5 तोले सोने के गहने, लाइसेंसी पिस्तौल,15 कारतूस व घरेलू सामान ले उडे

फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट जुटाए, सी सी टी वी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस 


दसूहा 28 अप्रैल (चौधरी) : टांडा के गांव शाहबाजपुर में चोरों द्वारा एक घर के ताले तोड़कर घर में रखे 5 तोले सोने के गहने, एक लाइसेंसी पिस्तौल,15 कारतूस व घरेलू सामान चोरी होने का समाचार सामने आया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए अमरीक सिंह पुत्र पियारा सिंह  निवासी शाहबाजपुर ने बताया कि वह अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर भीखोवाल गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गाया था।जब दोपहर 2 बजे के करीब वह आए तो देखा कि चोरों द्वारा घर के गेट का ताला व अंदर वाले ताले तोड़ा गया था। अलमारी में रखे 5 तोले सोने के गहने, एक पिस्तौल,15 कारतूस व घर का घरेलू सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित अमरीक सिंह ने बताया कि चोरी संबंधी टांडा पुलिस को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर होशियारपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने फिंगर प्रिंट ले लिए और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।टांडा पुलिस ने पीड़ित अमरीक सिंह के बयानों पर थाना टांडा में अज्ञात चोरों ने खिलाफ धारा 454, 380 अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Related posts

Leave a Reply