बीती रात तीन दुकानों पर हुई चोरियों के पीड़ितों से सहानुभूति करने पहुंचे :तीक्ष्ण सूद

शहर में चोरियों की भरमार पुलिस बैठी  लाचार
होशियरपुर,(सुखविंदर, अजय) :  होशियारपुर में चोरियां है कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेती चोर बड़े आत्मविश्वास से किसी भी घर या  दुकान में घुसते हैं और अपना काम करके चलते बनते हैं। चोरी से पीड़ित  लोगों ने अपने दम पर काफी सुराग इकठे किये  और पुलिस को दिए भी परंतु अब तक पुलिस एक भी  चोर को पकड़ नहीं पाई।  शायद चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए अंतिम काम है।
 उसे और कामों से फुर्सत मिले तो वह चोरियों के बारे में सोचें। पर पूरा शहर चोरो से आतंकित   है। बीती रात चोरों ने घंटाघर नजदीक नारायण बेकरी , खानपुरी गेट में  गुप्ता ट्रेडर्स तथा चो बांध पर तीसरी किराने की दुकान को निशाना बनाया। नगदी तथा कीमती सामान लूटकर ले गए। इन तीनों दुकानों पर ज्यादातर  दुकानदारों  से मिलने उपरांत  श्री सूद ने कहा कि पुलिस प्रशासन बिल्कुल पंगु हो चुका है।  उससे अब कोई आस रखना अपने को धोखा देने के बराबर है।

इसलिए लोग अपने दम पर अपने प्रबंध करें। इस मौके पर श्री सूद के साथ भाजपा नेता आनंदवीर  सिंह ,सुरेश भाटिया ,राजेश  कुमार हैप्पी, रामदेव यादव  तथा यशपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply