ब्राह्मण सभा द्वारा प्रियंका रेड्डी के कातलो को फांसी देने की मांग

 

(गीता जयंती मनाने हेतू परशुराम भवन में बैठक)

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH, HIRA AMAN, SATWINDER SINGH, JULKA, TIRATH) ब्राह्मण सभा (पंजीकृत), होशियारपुर की मीटिंग प्रधान कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में
श्री गीता जयंती मनाने हेतू परशुराम भवन, एकता नगर में आयोजित की गई जिस में सभा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर गीता जयंती का कार्ड जारी किया गया, प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि गीता जयंती रविवार दिनांक 8.12.2019 को परशुराम भवन म सुबह 8.00 बजे से 9.00 वजे तक मंत्रोच्चार, पाठ, हवन एवं प्रवचन करके मनाई जाएगी।

इस मौके पर ब्राह्मण सभा की बैठक में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी ( जो ब्राह्मण थी) जिसको सम्साबाद, हैदराबाद में
अल्पसंख्यक बहुल इलाके में रेप के पश्चात जिंदा जला दिया गया था, जिसकी कितनी दर्दनाक मौत हुई, निंदा प्रस्ताव पेश किया, जिसको सभा में पास किया गया, तथा सेंटर गवर्नमेंट से सीबीआई जांच की मांग की तथा दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की गई।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा से विनोद शर्मा, सुरेश तिवारी, राजिंदर कुमार मोदगिल, पवन शर्मा, जी के शर्मा, दीपक शर्मा, सोनू जोशी, सुनील कालिया, बिन्दुसार शुक्ला, पंडित गुरदेव परशाद, नरोत्तम शर्मा, जगनमोहन शर्मा इत्यादि शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply